नशा करना कोई शान की बात नहीं विषय पर अखिल भारतीय कार्टून प्रतियोगिता

All India Cartoon Competition on the topic "Drugs are not a matter of pride", organised by Cartoon Watch and Social Welfare Department, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

कार्टून वॉच और समाज कल्याण विभाग का आयोजन

रायपुर (खबरगली) इस साल छत्तीसगढ़ राज्य के 25 बरस पूरे हो रहे हैं और देश की एक मात्र कार्टून पत्रिका कार्टून वॉच के अपने प्रकाशन के 30 वें वर्ष में प्रवेश करने वाली है. इस मौके पर कार्टून वॉच एवं समाज कल्याण विभाग छ.ग. के संयुक्त तत्वावधान में युवाओं में बढ़ती नशे की लत पर अखिल भारतीय कार्टून प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.

कार्टून वॉच के सम्पादक त्रयम्बक शर्मा ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि आज कल नशा करने को फैशन समझा जा रहा है और युवा इसे अपनी आन बान और शान समझने लगे हैं. नशा करने वाले को कूल और प्रैक्टिकल माना जाने लगा है और नशा करने वाले को ओल्ड स्कूल या संकीर्ण विचारधारा का समझा जाने लगा है. देश भर के आंकड़ों पर ध्यान दें तो युवाओं में हर विकेंड पब जाने और रात भर नशा कर डांस करने की परंपरा सी बनती जा रही है. हाल ही में रायपुर में चल रहे पबों में महिलाओं और लड़कियों को तीन पैग फ्री देने की खबर पर प्रशासन ने संज्ञान लिया था. इस बात को समझना आवश्यक है कि ऐसे पबों में कपल एंट्री के नाम पर युवतियों को पीने के लिये प्रेरित करना मूल उद्देश्य है. ऐसे समय में युवाओं को जागरूक करने के लिये नशा करना कोई शान की बात नहीं विषय पर अखिल भारतीय कार्टून प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.

श्री शर्मा ने आगे बताया कि इस प्रतियोगिता में 15 साल की उम्र और उससे बड़े लोग ही हिस्सा ले सकेंगे. प्रतियोगिता ऑन लाईन होगी और 15 जुलाई 2025 की शाम तक प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं. प्रतियोगिता में नगद पुरस्कार रखे गये हैं. प्रथम पुरस्कार दस हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार सात हजार रूपये, तृतीय पुरस्कार पांच हजार रूपये और एक एक हजार रूपये के बीस विशेष पुरस्कार भी प्रदान किये जायेंगे. इस हेतु कार्टून वॉच पत्रिका के ई मेल triambak17@gmail.com पर प्रविष्टियां भेजी जा सकती हैं. एक प्रतियोगी अधिकतम तीन कार्टून ही भेज सकता है. इस प्रतियोगिता में एआई का इस्तेमाल और गूगल इमेज का इस्तेमाल प्रतिबंधित रहेगा. कार्टून तीन सौ डीपीआई में हों और उसके साथ नाम पता व्यवसाय और उम्र का प्रमाण लिखना आवश्यक होगा. चयनित कार्टून पर कार्टून वॉच का नशा विरोधी अंक भी प्रकाशित किया जायेगा.