रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के पूर्व सदस्य अधिवक्ता मनोज सिंह ठाकुर ने छत्तीसगढ़ बिजली विभाग की मनमानी पर रोष जताते हुए बताया की पूरे रायपुर में बिजली विभाग बे रोकटोक मनमानी कर रही है जब चाहे जहां चाहे बिजली गुल कर देती है खासकर रायपुर दक्षिण विधानसभा में तो आए दिन बिजली गुल रहती है ।आज दिन भर भी पुरानी बस्ती कुशालपुर व प्रोफेसर कॉलोनी मठपारा, टिकरापारा आदि क्षेत्र के कुछ भागों में बिजली गुल रखा गया है टिकरापारा बिजली ऑफिस का फोन नंबर कभी नही लगता, उसे बंद कर दिया गया है जिस कारण जनता शिकायत भी नहीं कर पाते है तथा 1912 नंबर में सहायता मांगने पर भी सही जानकारी व जवाब नहीं दी जाती है, पूरे रायपुर की जनता तथा रायपुर दक्षिण विधानसभा की जनता इसके कारण काफी हलाकान और परेशान है । क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप है डेंगू फैला हुआ है गणेश का त्यौहार का सीजन है परंतु बिजली विभाग को किसी की परवाह नहीं है। भाजपा के शासन आते ही बिजली विभाग बेखौफ हो चुकी है ।
श्री ठाकुर ने कहां है कि एक और जहां सरकार बेतहासा बिजली महंगा कर रही है वही दूसरी ओर जनता को हो रही है असुविधाओं पर कोई ध्यान नहीं दे रही है इसी कारण आए दिन राजधानी में बिजली गुल रहती है ।श्री ठाकुर ने भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव सहाय से बिजली विभाग की इस प्रकार की जनता विरोधी कार्य प्रणाली को सुधरवाने, तथा 24 घंटे निर्बाध बिजली उपलब्ध कराए जाने की अपील की है।
- Log in to post comments