तारवानी एंड एसोसिएट्स की 27वीं वार्षिक सभा संपन्न

27th Annual Meeting of Tarwani & Associates concluded, Muskan Sharma got BCD and Lokesh Agrawal got Best Article Award, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

मुस्कान शर्मा को बी सी डी तो लोकेश अग्रवाल को बेस्ट आर्टिकल अवार्ड

रायपुर (खबरगली) तारवानी एंड एसोसिएट्स चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की 27वीं वार्षिक सभा होटल मयूरा में भव्य रूप से संपन्न की गई। कार्यक्रम का प्रारंभ संस्था के प्रमुख सीए चेतन तारवानी जी एवं अन्य मुख्य सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया। कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के रुप में सेंट्रल इंडिया रीजन के पूर्व चेयर मेन किशोर बारड़िया सीए ब्रांच रायपुर के चेयरमेन विकास गोलेछा शामिल हुए।

27th Annual Meeting of Tarwani & Associates concluded, Muskan Sharma got BCD and Lokesh Agrawal got Best Article Award, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

कार्यक्रम में ऑफिस के सदस्यों को अवार्ड और टाइटल दिया गया इसी बीच कार्यक्रम में मनोरंजन बना रहे इस हेतु एंकर्स द्वारा बीच-बीच में मस्ती के साथ मजेदार ड्रामा किया गया इसके साथ ऑफिस के सदस्यों द्वारा मनमोहक गानों पर डांस किया गया एवं गेम्स खिलाए गए तथा बी.सी.डी (बिआंड द कॉल ऑफ ड्यूटी) अवार्ड मुस्कान शर्मा , बेस्ट आर्टिकल के अवार्ड से लोकेश अग्रवाल ,बेस्ट स्टाफ नाजिया परवीन , बेस्ट स्टाफ एडमिन ज्योति कहार , बेस्ट चेयरमैन नेहा जोतवानी , बेस्ट स्पीकर आर्ची नानवानी , न्यू कमर अवार्ड देवेशगिदवानी को दिया गया तथा सीए चेतन कारवानी द्वारा स्पेशल अवार्ड (आउटस्टैंडिंग परफॉरमेंस ) रूपाली कौर तथा नेहा जोतवानी को दिया गया। पंक्चुअलिटी (अटेंडेंस) अवार्ड में स्टाफ में अर्पण नायक, आर्टिकल में नेहा जोतवानी एवं एडमिन में राजेश निरवान को दिया गया। वित्तीय वर्ष 25– 26 हेतु आर्टिकल स्टडी मिट नेता के रूप में साधना साहू को चुना गया जो प्रत्येक शनिवार को आर्टिकल स्टडी मिट आयोजित करवाएगी कार्यक्रम में आगे तारवानी एंड एसोसिएट्स की सीए भावना अजवानी ने आयोजन टीम की भूरी भूरी प्रशंसा किए ।

27th Annual Meeting of Tarwani & Associates concluded, Muskan Sharma got BCD and Lokesh Agrawal got Best Article Award, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali27th Annual Meeting of Tarwani & Associates concluded, Muskan Sharma got BCD and Lokesh Agrawal got Best Article Award, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

सीए सुरक्षा तरवानी द्वारा बताया गया जिस तरह हमारी फ़ैमिली होती है उस तरह हमारी ऑफिस तारवानी एंड एसोसिएट्स भी एक फ़ैमिली का पार्ट है इसलिए बहुत पुराने कर्मचारी भी विद्यमान है भारत देश में सिर्फ़ तारवानी एंड एसोसिएट्स है जहां प्रत्येक वर्ष एनुअल मीट का आयोजन होता जहाँ स्टाफ के भरपूर मनोरंजन के साथ टैलेंट का भी निखार होता है आयोजन टीम में भी आर्टिकल होते है जिससे उनकी प्रबंधकीय योग्यता में वृद्धि होती है प्रमुख सीए चेतन तारवानी द्वारा स्पीच दी गई जिसमें उन्होंने बताया कि यदि कोई आपके ऊपर गुस्सा करता है तो आप निराश मत होइए आप उस पर करुणा करे क्योकि गुस्सा करने वाले का उस समय दिमाग काम नहीं करता इसलिए उनकी इस स्तिथि के करना ख़ुद को मायूस न होने दे ।

27th Annual Meeting of Tarwani & Associates concluded, Muskan Sharma got BCD and Lokesh Agrawal got Best Article Award, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीए भावना अजवानी, सीए सिद्धांत माखीजा, सीए दिनेश तारवानी सीए सुरक्षा तारवानी, मनीषा तारवानी, सोमेश तारवानी, अर्पणा नायक, रुपाली सोनी, रोशनी वैद्य, मुकेश मखीजा, मधुर विरानी, मुस्कान शर्मा, वंश थाऊरानी ,नेहा जोतवानी ,नेहा काशवानी , ज्योति क़हर , उत्कर्ष चंदक , कोमल राठी, दिव्यांशु धनवानी , उपासना देवनानी ,लोकेश अग्रवाल ,तुषार सिंह राजपूत ,कशिश एलसिंहानी साधना साहू वंशिका अग्रवाल मनीष असलानी आर्ची मनवानी देवेश गिदवानी यकछा चावला प्रशांत मथानी हनी माधवानी ,नज़िया परवीन कुलदीप उईके उमेश पोर्ते लता देवांगन नंदनी पठारी, आदि इसके साथ पूर्व सदस्यगण विनोद तारवानी पलक तारवानी अजय तारवानी, मान्य तारवानी को भी शामिल किया गया। इस एनुअल मीट के आयोजन टीम प्रमुख सिद्धांत माखीजा सुरक्षा तारवानी वंशिका अग्रवाल नेहा जोतवानी नेहा काशवानी तुषार सिंग राजपूत मनीष असलानी उत्कर्ष चांदक थे

Category