27th Annual Meeting of Tarwani & Associates concluded

मुस्कान शर्मा को बी सी डी तो लोकेश अग्रवाल को बेस्ट आर्टिकल अवार्ड

रायपुर (खबरगली) तारवानी एंड एसोसिएट्स चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की 27वीं वार्षिक सभा होटल मयूरा में भव्य रूप से संपन्न की गई। कार्यक्रम का प्रारंभ संस्था के प्रमुख सीए चेतन तारवानी जी एवं अन्य मुख्य सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया। कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के रुप में सेंट्रल इंडिया रीजन के पूर्व चेयर मेन किशोर बारड़िया सीए ब्रांच रायपुर के चेयरमेन विकास गोलेछा शामिल हुए।