Ara

पानी टंकी स्थापित होने से ग्रामीणों की दूर हुई पेयजल समस्या

रायपुर (khabargali) राज्य सरकार द्वारा वनांचलों के दूरस्थ पहुंचविहिन इलाकों में भी जल जीवन मिशन के तहत् टेपनल के माध्यम से ग्रामीणों को घर-घर शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराया जा रहा है। जशपुर जिले के अधिकांश गांव घने जंगल, पहाड़, नदी, नालों, दुर्गम रास्तों से घिरे हुए हैं। ऐसे में जल जीवन मिशन के तहत् सभी बसाहटों मजरे, पारे, टोलो में पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य राज्य शासन द्वारा प्राथमिकता से किया जा रहा है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन तहत हर घर नल से जल योजना से प्रत्येक ग्