खबरगली Ajay Sharma became the President of Krishak Nagar Jan Vikas Samiti Jora

इंदु वर्मा उपाध्यक्ष व प्रफुल्ल कटरे सचिव

रायपुर (खबरगली)पंडित विद्याचरण शुक्ल वार्ड अंतर्गत प्रोफेसर कॉलोनी जोरा के शिव मंदिर परिसर में आज कृषक नगर जन विकास समिति के आम सभा की बैठक हुई। बैठक में 3 वर्ष के लिए नयी कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें सर्व सम्मति से अजय शर्मा को अध्यक्ष, इंदु वर्मा उपाध्यक्ष, प्रफुल्ल कटरे सचिव, आशीष चंद्राकर सहसचिव, अभिलाष पॉल कोषाध्यक्ष, हिरेंद्र अग्रवाल उप कोषाध्यक्ष, नरेंद्र अग्रवाल प्रचार सचिव, तथा राधाकांत पांडेय , गणेशी लाल शर्मा, नवनीत राणा ,मोनिका पुरोहित, शीला तिवारी को कृषक नगर जनविकास समिति के कार्यकारिणी सदस