खबरगली The organizing committee of Legend 90 met Chief Minister Sai and presented him a jersey and invited him for the competition

रायपुर (खबरगली) लेजेन्ड 90 किकेट लीग 6 से 18 फरवरी 2025 तक शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्डेडियम में आयोजित की जा रही है। लेजेन्ड 90 क्रिकेट लीग अंतरराष्ट्रीय स्तर की लीग है जिसका आयोजन पूर्व में श्रीलंका सहित अनेक देशों में हुआ है। इस वर्ष उक्त लीग के आयोजन का सम्मान भारत को प्राप्त हुआ है।