खबरगली Radha Rani's Ladli Prasad distributed on Hariyali Teej Amavasya

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ अग्रवाल संगठन रायपुर के जवाहर नगर मंडल के द्वारा शुक्रवार को हरियाली तीज अमावस्या के अवसर पर जवाहर नगर के प्राचीन मंदिर श्री शिव मंदिर, श्री राधा कृष्ण मंदिर के सामने आने-जाने वाले 600 से अधिक राहगीरों को बाके बिहारी राधा रानी का लाडली प्रसाद पूड़ी, सब्जी, खीर का वितरण किया गया।