National President said in Janadesh Parba Sabha that it is fun to come into the light only when we know the darkness

जनादेश परब सभा में बोले राष्ट्रीय अध्यक्ष- भाजपा जनता की सेवा करती है और कांग्रेस जनता का हक छीनकर मेवा खाने का काम करती है

नक्सलवाद पर मिली सफलता,आयुष्मान योजना घर-घर पहुंचाया,साय सरकार की थपथपायी पीठ

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव सरकार की पहली वर्षगांठ पर साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित जनादेश परब सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कांग्रेस, पिछली भूपेश बघेल सरकार पर जमकर हमले किए। उन्होंने कहा कि आज का यह दिन खुशी का पल है। जश्न के साथ सालभर के कार्यों को जनता से सामने रखने आए हैं