alleges hurting Hindu sentiments; CJI Gavai's comment amounts to blasphemy and Hinduphobia: Dr. Kuldeep Solanki

CJI गवई की टिप्पणी ईशनिंदा और हिंदू फोबिया: डाॅ. कुलदीप सोलंकी

रायपुर (khabrgli) छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी ने माननीय राष्ट्रपति को पत्र लिखकर सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री भूषण रामकृष्ण गवई की हालिया टिप्पणी पर गंभीर आपत्ति दर्ज कराई है। संगठन ने आरोप लगाया है कि श्री गवई द्वारा सुनवाई के दौरान दिए गए बयान न केवल असंगत और पूर्वाग्रही थे, बल्कि सनातन धर्म का सीधा अपमान भी किया हैं। श्री गवई द्वारा सनातन धर्म के विरुद्ध की गई ईशनिंदा पर सोसायटी ने राष्ट्रपति से हस्तक्षेप करके कार्रवाई की मांग की है।