ED raids the residence of former CM Bhupesh Baghel and son Chaitanya in the liquor scam… ED also reached the residence of 12 more close associates of father-son

भिलाई (खबरगली) छत्तीसगड़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भिलाई निवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को सुबह छापा मारकर जांच शुरू कर दी है। ईडी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर शराब स्कैम में पूर्व सीएम और उनके बेटे चैतन्य बघेल समेत कई 14 लोकेशंस पर छापे की पुष्टि कर दी है। ईडी के अफसर सोमवार को सुबह साढ़े दस 6 बजे चार गाड़ियों में भूपेश बघेल के निवास पर पहुंचे।  छापेमारी की वजह से भूपेश बघेल के निवास पर भारी फोर्स तैनात है।सूत्रों के मुताबिक भूपेश बघेल के आवास से 33 लाख रुपए जब्त करने की खबर भी सामने आई है। सच्चाई की अभी तक आधिकारिक पुष्टि की जांच की जा रही है।