
रायपुर (khabargali) भारतीय सिंधू सभा छत्तीसगढ़ द्वारा 56वे सिंधी भाषा दिवस के अवसर पर श्री जय प्रकाश मसंद को नाट्य मंचन के क्षेत्र मे लाईफ़ टाईम अचीवर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया ।

जयप्रकाश मसंद जीं ने लगभग 16 वर्ष की अल्पायू से नाटक की शुरुआत की थी सिंधी समुदाय से देश का पहला रंगकर्मी जिसने 1970 व 80 के दशक में देश व दुनिया के लगभग सभी नामचीन कला गुरुओं के साथ काम किया जिनमें प्रमुख आदरणीय श्री हबीब तनवीर, एम. के. रैना, देवेंद्र राज अंकुर, अलख नंदन, बादल सरकार, बेरीजान एवं अंतरराष्ट्रिय निर्देशकों, डेविड हाल, एलीज़ाबेथ लिंच ,ज़ेराल्डीन बोन, (लंदन) एलन प्रीटी व विश्व प्रसिद्ध निर्देशक पीटर ब्रूक (फ्रांस) थे लगभग 50 हिंदी, सिंधी व अंग्रेज़ी नाटकों में अभिनय व उनमें से 30 नाटकों में निर्देशन किया।प्रमुख नाटक जो देश व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खूब पसंद किये गये, आख़रीन सिंधी, ससु सेर नूहं सवा सेर व अभी हेमूं कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर उनके जीवन पर आधारित "अमां मां मोटी ईंदुस "।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय सिंधू सभा युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए चेतन तारवानी प्रदेश अध्यक्ष अशोक नैनवानी पूज्य शदाणी दरबार से श्री उदय शदाणी सीए भावना अजवानी सीए सुरक्षा तारवानी मुरलीधर शादीजा राम खटवानी झामनदास बजाज विकास रूपरेला उपस्थित थे
- Log in to post comments