appealing to immediately implement Article 356 due to the failure of the constitutional system in West Bengal

पश्चिम बंगाल में संवैधानिक तंत्र की विफलता के कारण अनुच्छेद 356 तत्काल लागू करने की अपील

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी के सदस्य पश्चिम बंगाल में व्याप्त कानून व्यवस्था की भयावह स्थिति एवं हिंदू नरसंहार (Hindu Genocide) से अत्यंत व्यथित हैं। पश्चिम बंगाल में हाल की घटनाएं कानून और व्यवस्था की पूर्ण विफलता को दर्शाते हैं। वर्तमान में जारी व्यापक दंगे, हिंदू समुदाय के खिलाफ व्यवस्थित हमले और हिंसा (HINDU GENOCIDE), बड़ी संख्या में हिंदुओं का पलायन और राज्य प्रशासन की संवैधानिक मूल्यों को बनाए रखने तथा सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में वि