a new record can be made in March

तीन-चार महीने पड़ेगी भीषण गर्मी

नई दिल्ली (khabargali) हर वर्ष बढ़ते तापमान का रिकॉर्ड टूटता जा रहा है। इस साल फरवरी भारत के पिछले 122 साल के इतिहास में सबसे गर्म रहा। साल 1901 से तापमान के आंकड़े दर्ज कर रहे भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार को यह घोषणा की। इसे देखते हुए आशंका भी जताई कि मार्च से ही तेज गर्मी शुरू हो सकती है और नागरिकों को अगले तीन-चार महीने भीषण गर्मी में गुजारने पड़ सकते हैं।