विचाराधीन बंदी प्रशांत साहू के संदिग्ध मौत का संज्ञान ले राज्य मानवाधिकार आयोग तथा दोषी पुलिस एवं जेल अधिकारी व कर्मचारियों पर हो कार्यवाही

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के पूर्व सदस्य अधिवक्ता मनोज सिंह ठाकुर ने छत्तीसगढ़ राज्य मानव अधिकार आयोग में लिखित आवेदन देते हुए कहा है कि प्राप्त जानकारी के अनुसार, कचरू साहू नामक व्यक्ति के हत्या के संदेह में रेंगाखार थाना क्षेत्र के लोहारीडीह गाँव में उप-सरपंच भाजपा नेता रघुनाथ साहू के घर में सामूहिक आगजनी की गई थी जिसमें उसकी मृत्यु हो गई थी। उक्त सामूहिक आगजनी हत्याकांड मामले में अन्य आरोपियों सहित प्रशांत साहू को सह-अभियुक्त के रूप में गिरफ्तार किया गया था तथा वह कवर्धा जेल में विचाराधीन बंदी था, जहाँ पर उसकी संदिग्ध मौत हो गई। मौत